Up News:-उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सरसों की फसल पर इस रोग मे बढ़ाया प्रकोप, ऐसे करें बचाव

Up News:उत्तर प्रदेश में होने वाली सरसों की फसल को काले सोने के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन माइनर यानी कीट रोग ने इन दिनों सरसों की फसल को खराब करना शुरु कर दिया है, जिसे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

Up News
Up News

उत्तर प्रदेश में होने वाली सरसों की फसल को काले सोने के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन माइनर यानी कीट रोग ने इन दिनों सरसों की फसल को खराब करना शुरु कर दिया है, जिसे किसानों की चिंता बढ़ गई है. यहां के क्षेत्रों में फसल में कीट का प्रकोप बढ़ने से सरसों की फसल चौपट होने की चिंता किसानों सताने लगी है.

Up News सरसों के पत्ते को बनाता है शिकार

इस रोग को सुरंग वाला कीट भी कहा जाता है . सुरंग वाला किट सबसे ज्यादा सरसों के पत्ते को अपना शिकार बनाता है . और बाद में सरसों के दाने पर अपना असर डालता है.

ऐतिहात कर निजात पाए

इस रोग से फसल में काफी अधिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. समय रहते हुए इसका इलाज नहीं करने पर यह पूरी फसल को बर्बाद कर देता है. लेकिन किसानों को बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है. वह कुछ ऐतिहात कर इस रोग से निजात पा सकते हैं.

कब तक इसका प्रकोप

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी. ड़ी. शर्मा ने बताया की, माइनर नामक कीट का प्रकोप बुआई से लेकर कटाई तक फसल पर रहता है. इसमें कीट पत्तियों में सुरंग बनाकर उसके बर्बाद कर देता है. इससे पत्तियों में सफेद लाइन बन जाती है. जिसे chlorophyll नहीं बन पाता है. जिसकी वजह से फसल कमजोर हो जाता है और तेल की मात्रा भी कम हो जाती है.

इसकी पहचान

वी. ड़ी. शर्मा ने बताया की, किट छोटी मक्खी जैसा होता है. यह अपना अंडा पत्तियों की सतह पर छोड़ देता है. जो छोटे कट पत्तियों में सुरंग बना देते हैं. और पत्तियों में सर्पाकार धारियां बन जाती हैं.Up News

कैसे बचाव

कीट के प्रकोप को रोकने के लिए dimethoate 1 ml per liter, Lamdacyhalothy 1 liter per ml , Cybermethrin 1 ml per liter पानी में घोलकर छिड़काव करेने. या फिर fenvalerate powder 6 kg प्रति बीघा भुरकाव इस कीट के प्रकोप पर करें.Up News

Leave a Comment