Bhindi ki Kheti: पछेती भिन्डी की खेती ने किसानों को करोड़पति बनाया

Bhindi ki Kheti:-किसान भाइयो अगर आप भिन्डी का पुरे वर्ष में सबसे अधिक मूल्य लेना चाहते है तो ये आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ो क्योकि हमने आपके लिए सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दिया है

Bhindi ki Kheti
Bhindi ki Kheti

Bhindi ki Kheti आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की जुलाई और अगस्त महीने में भिन्डी की पछेती खेती कैसे करें जिससे की 1 एकड़ में 15 से 20 हज़ार रूपए लगाकर 3 से 4 लाख रूपए तक कमाए जा सके तो आईये जानते है अगेती में भिन्डी की खेती का स्टेप by स्टेप प्रोसेस क्या रहेगा

किसान भाइयो बरसात में भिन्डी की पछेती खेती यानी 15 जुलाई से अगस्त तक जो बुवाई की जाती है वो बरसात में पछेती भिन्डी की बुवाई कहलाती है इस समय भिन्डी की खेती करते है तो आप सर्दियों में भिन्डी से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है

  1. मिटटी
    पुरे साल भिन्डी की खेती हर तरह की मिटटी में कर सकते है लेकिन बरसात के लिए आप चिकनी ,बलोयी ,दोमट जैसी मिटटी में कर सकते है मिटटी का ph मान 6 से 8 के बीच में होना आवश्यक हैBhindi ki Kheti
  2. खेत की तैयारी
    सबसे पहले खेत की जुताई करना है फिर खरपतवार निकाल लेना है उसके बाद 1 एकड़ में 100 से 200 क्विंटल तक गोबर की खाद डाल देनी है या फिर वेर्मी कम्पोस्ट भी डाल सकते है और जो भी प्राकृतिक खाद डाल सकते है जिससे आपकी रासायनिक खाद का पैसा बच जाता है उसके बाद 2 से 3 फिर कर देनी है

अगर आप बरसात में खेती करते है तो बेड विधि से भिन्डी की पछेती खेती करें क्योकि बेड विधि से जल निकासी मिलती है जिससे भिन्डी की सडन गलन प्रक्रिया नही होती है और आपकी भिन्डी सुरक्षित रहती है

  1. हाइब्रिड किस्मे
    नामधारी की NS 862 : यह एक हाइब्रिड किस्म है पौधा इसका मध्यम होता है एक पौधे में 2 से 4 शाखाएँ देखने को मिलती है फल इसके मुलायम होते है और लम्बे होते है पहली तुडाई 45 से 50 दिन में शुरु हो जाती है .Bhindi ki Kheti

mahyco की REETA : इसकी भी पहली तुडाई 45 से 50 दिन में शुरु होती है

mahyco की MAHY 55 : यह किस्म बुवाई से 55 दिन में तैयार होती जाती है यह किस्म रोग प्रतिरोधी होती है फल की लम्बाई 12 से 14 cm होती है ज्यादा उत्पादन देती है

  1. Bhindi ki Kheti बीज दर एवं उपचार
    अगर आप 1 एकड़ में हाइब्रिड भिन्डी की बात करें तो 1 एकड़ में 2 से 2.5 किलो बीज की आवश्यकता होती है अगर सामान्य बीज है तो 5 किलो बीज की जरुरत होगी

उपचार के लिए कार्बेन्डाजिम का उपयोग कर सकते है

  1. बुवाई का सही तरीका
    भिन्डी की बुवाई जनुअरी से लेकर सितम्बर तक की जाती है आपको मौसम पर आधारित और समय को ध्यान में रखकर भिन्डी की खेती करना चाहिए अगर आप सर्दियों के मौसम में उत्पादन लेना चाहते है तो आप बरसात के मौसम में भिन्डी की अगेती बुवाई लकर सकते है
Bhindi ki Kheti पौधे से पौधे की दुरी 15 से 20 cm रखना चाहिए और लाइन से लाइन की दुरी 45 cm रखनी चाहिए और बीज को 2 से 3 cm की गहराईय में बोना है
  1. खाद और स्प्रे का पूरा schedule
    1 एकड़ में 100 से 125 किलो बुवाई के समय rasing leaf फ़र्टिलाइज़र का प्रयोग करना चाहिए rasing leaf फ़र्टिलाइज़र पूरी तरह से oraganic फ़र्टिलाइज़र हैBhindi ki Kheti
  2. खरपतवार नियंत्रक
    किसान भाइयो भिन्डी की खेती में 2 से 3 बार खरपतवार नियंत्रक करना चाहिए पहला 20 से 25 दिन की अवस्था और दूसरा 40 से 45 दिन की अवस्था में करना चहिये
  3. सिचाई का सही तरीका
    बरसात में खेती करते है और बरसात ना होने के कारण पानी की कमी होती है उस स्थिति में आपको 7 से 8 दिन के अन्तराल में सिचाई करना चाहिए ध्यान रखे सिचाई आप हल्की करें
  4. कीट और रोग नियंत्रण
    भिन्डी की खेती में सबसे ज्यादा परेसान करती है वो है फल मख्खी उसके लिए आपको vayego कंपनी का फ्लू बेंदी अमयेड लेना है 50 ml और इसको 2 लीटर पानी में मिलकर स्प्रे करना है

इसमें महू की भी समस्या आती है जिसे हम चेपा भी कहते है इसके लिए दाई मेथड लेना है

  1. उत्पादन और कमाई
    भिन्डी में कितना उत्पादन होगा इस बात पर निर्भर करना है की आप किस तरह से भिन्डी की खेती करते है 1 एकड़ में आप 50 क्विटल से लेकर 250 से 300 क्विंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन ले सकते है अगर आप कम से कम 50 क्विंटल भी उत्पादन होता है और उसे 20 रूपए किलो के हिसाब से बेचते है फिर भी आप 1 लाख रूपए का मुनाफा ले सकते है और बात करें लागत की 1 एकड़ में 15 से 20 हज़ार रूपए का कुल खर्चा आएगाBhindi ki Kheti

Leave a Comment