सरसों के फसल में लग रहा है माइनर रोग तो ऐसे करें उपचार 

image credit google

 सरसों की फसल में इन दिनों लीफ माइनर मतलब कीट रोग ने किसानों की चिंता बढ़ा रहा है. 

image credit google

सरसों की फसल में रोग का प्रकोप बढ़ने से किसानों को फसल की चौपट होने की चिंता अधिक सताने लगी है. 

image credit google

बता दें कि सरसों की फसल में लीफ माइनर नामक रोग जिसे सुरंग वाला रोग कहा जाता है

image credit google

 और ये सबसे अधिक सरसों के पत्ते पर अपना प्रकोप बढ़ाते हुए एवं फिर सरसों के दाने पर असर डालता है.

image credit google

इससे इस रोग के लगने से कहीं ना कहीं फसल में काफी अधीक नुकसान का भी किसान को सामना करना पड़ सकता है. 

image credit google

अगर समय रहते हुए फसल की इस बीमारी का इलाज नहीं करें तो यह पूरी फसल को नस्ट कर सकती है.

image credit google

 लेकिन, ऐसे में किसानों को चिंतित होने अथवा घबराने की आवश्यक नहीं है

image credit google

 वह इस विधि का उपयोग कर फसल के इस रोग से निजात पा सकते हैं.

image credit google

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें 

image credit google