गेहूं की पिछेती बुवाई कब तक करें, देखें कौन से किस्मों की बुआई करें

अगर आप गेहूं को उचित समय से थोड़े समय बाद बुवाई करते हैं 

आपको ये जानना जरूरी है कि धान काटकर गेहूं की उक्त स्थिति में से एक है। 

यहां हम यह बता दें कि गेहूं के अंकुरण के लिए 20-25 डिग्री तापमान उपयुक्त होता है।

 20 डिग्री के नीचे का बढ़ते तापमान अंकुरण को प्रभावित करता है। 

फिर अच्छे उत्पादन के लिये गेहूं को कम से कम 90 दिन की ठण्ड जरूरी होती है।

 इस तरह दोनों ही स्थिति में शीघ्र बुआई की जाना हितकर होता है। 

अनुसंधान के आंकड़े बताते हैं कि 25 दिसम्बर के बाद की बुवाई में प्रतिदिन 37 किलो प्रति हेक्टेयर तक का उत्पादन प्रभावित होता है।