उत्तर प्रदेश सरकार नहीं देख रही गाय के ये रोग,हो रही मौत

01/12/2023

नेपाल से फैले लंपी वायरस ने यूपी में एंट्री कर ली है

इस वायरस ने 100 से अधिक गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया है

हालांकि पशु पालन विभाग 36 पशुओं के इस बीमारी से ग्रसित होने का किया गया  दावा

इस बीमारी में गाय के पूरे शरीर मे गांठे निकल आती है 

इतना ही लंपी होने पर 1 -5 फीसदी तक गाय की मौत होने की संभावना है 

जनपद में लंपी वायरस के संक्रमण से एक गोवंश की मौत भी हो गयी है 

गाय की मौत के बाद से अब  जिला प्रशासन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है 

पशु चिकित्सकों की मानें तो इस वायरस का कोई टीका नहीं बना है 

लेकिन इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर गोवंश को गोटपाक्स लगाया जा रहा है 

यह 70 से 75% लंपी में असरदार होता है

अब तक जनपद में 30 हज़ार पशुओं को ये बूस्टर लगाया जा चुका है