Gahun news:गेहूँ  की तगड़ी पैदावार के लिए करे सर्वोत्तम खाद का प्रयोग 

image credit google

01/12/2023

किसान भाइयों को सबसे पहले तो अपनी भूमि का परीक्षण करवाना चाहिये, 

परीक्षण के उपरांत कृषि विशेषज्ञों से राय लेकर खेत तैयार करने चाहिये एवं 

उनके माध्यम बताई गई विधि से ही खेती करेंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैदावार मिलेगी। 

गेहूं की फसल के लिए बिजाई से पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार किया जाता है। 

इसके लिए सबसे पहले 35 से 40 क्विंटल गोबर की सड़ी हुई खाद प्रति हेक्टेयर खेत में बुरकाव करें।

 इसके साथ ही 50 किलोग्राम नीम की खली और 50किलो अरंडी की खली को भी मिला लेना चाहिये।

 पहले इन सभी खादों के मिश्रण को खेत में बिखेर दें और उसके बाद खेत की जमकर जुताई करनी चाहिये।

किसान भाई गेहूं की अधिक उपज के लिए अगैती फसल में बिजाई के समय 150 किलोग्राम नाइट्रोजन,

 60 किलोग्राम फास्फोरस और 40 किलोग्राम पोटाश का प्रयोग करना चाहिये। 

गेहूं की पछैती फसल के लिए बिजाई के समय 80 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस,

 40 किलोग्राम पोटाश गोबर की खाद, नीम अथवा अरंडी की खली के बाद डालना चाहिये।

इसमें नाइट्रोजन की आधी मात्रा को बचा कर रख लेना चाहिये ताकि बाद में पहली व दूसरी सिंचाई के समय बुरकाव चाहिये।