अबकी बार किसान चाहते है अच्छी पैदावार तो करे ये छिड़काव

image credit google

01/12/2023

1 किलो जिंक सल्फेट और 500 ग्राम बुझा हुआ चूना 200 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाय,

 फिर प्र्त्येक 15 दिन के मध्यम पर गेहूं पर 2-3 बार ये छिड़काव करना चाहिए. 

खेत में 1 किलो मैगनीज सल्फेट को 200 लीटर पानी में घोलकर पहली सिंचाई के 2-3 दिन पहले स्प्री क़र देना चाहिए.

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, 1 किलो जिंक सल्फेट एवं 500 ग्राम बुझा हुआ चूना 200 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाना चाहिए.

 फिर प्र्त्येक 15 दिन के माध्यम पर गेहूं पर 2-3 बार यह छिड़काव (fertiliser spray) करना चाहिए. 

खेत में 1 किलो मैगनीज सल्फेट को 200 लीटर पानी में घोलकर पहली सिंचाई के 2-3 दिन पहले स्प्रै कर देना चाहिए.

इसके अलावा आयरन सल्फेट के 0.5% घोल का स्प्रै साफ मौसम में खिली धूप के बीच गेहूं पर करने से लाभ मिलता है.

 ध्यान रखें कि गेहूं की फसल में पूरी अवधि के दौरान 35-40 सेंटीमीटर पानी की आवशयक होती है