गेहूं की फसल में अभी लग सकते हैं ये कीट एवं रोग,

image credit google

28/11/2023

उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र अथवा पहाड़ी क्षेत्र जैसे की जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा 

image credit google

हरियाणा में इस समय गेहूं अथवा जौ में पीला रतुआ आने की संभावना रहती है। 

image credit google

इसमें पीले रंग की धारियाँ बनती है एवं छूने से उँगलियों पर पीला पाउडर लग जाता है। 

image credit google

वर्तमान मौसम में द्वारा भारत में भूरा रतुआ आने की सम्भावना है। 

image credit google

 भूरा रतुआ निचली पंक्तियों पर नारंगी से भूरे रंग के गोल फफोलों के रूप में पैदा होता है 

image credit google

जो पंक्तियों की ऊपरी व निचली सतह पर अनियमित बिखरे दिखाई देने लगता है।

image credit google

 इसलिए, किसानों को सलाह दी जाती है कि वह पीले या भूरे रतुआ के लिए अपने खेतों की कड़ी निगरानी रखें

image credit google

अगर गेहूं की फसल में पीला अथवा भूरा रतुआ दिखाई देता है तो प्रभावित क्षेत्रों में अनुशंसित कवकनाशी 

image credit google

रोकथाम 

जैसे प्रोपिकानाजोल 0.1% या टेबुकोनाजोल 50% ट्राइफ़्लॉक्सीस्ट्रोबिन 25% प्रति 0.06% का स्प्रै करें। 

image credit google

और जरुरत पड़ने पर 15 दिनों के बाद इस स्प्रै का दोहराव करें।

image credit google