दिसम्बर ठंड में आलू की फसल में लग सकते हैं ये रोग, जान लें बचाव

05/12/2023

image credit google

इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण किसानों को खेत में लगे आलू की फसल में झुलसा रोग के साथ लाही जैसे रोग लगने लगते हैं.

 रोग लगने से आलू की फसल नस्ट होने पर किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है. 

आओ जानते हैं इन रोगों से आलू फसल की उपचार कैसे कर सकते हैं.

आलू एक नगदी फसल है. देश में आलू का सेवन पूरे वर्ष किया जाता है.

 इसकी खपत बहुत ज्यादा है, इसलिए आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. 

लेकिन देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से आलू की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.

 ऐसे में किसानों को आलू की फसल में लगने वाले रोग एवं इससे बचने का तरीका जरूर जान लेना चाहिए.