गेहूं की पैदावार अधिक बढ़ाने का सरल तरीका,कुछ तरीके जानें 

हर किसान सोचता है, कि उसकी फसल उसको अच्छी पैदावार निकाल कर दे और उसे ज्यादा मुनाफा हो।

 पैदावार बढ़ाने के चक्कर में किसान भाई अपनी फसलों में विभिन्न तरह के दवाइयां का इस्तेमाल करते हैं

क्राउन रूट इनिशिएशन (जड़-मुकुट) स्टेज गेहूं में 20 से 25 दिन पर खासतौर पर देखने को मिलती है।

 जब आपका पौधा 20 से 25 दिन का हो, तब पौधे को उखाड़ कर देखने पर ताज जैसी कई नई जड़ें दिखाई देती है।

 यहां से ही क्राउन रूट इनिशिएशन (जड़-मुकुट) स्टेज शुरू हो जाती है।

 यह स्टेज पहली सिंचाई के बाद तेजी से शुरू होती है।

 इसलिए 20 से 25 दिन पर सही रूप से सिंचाई करने को बोला जाता है।

गेहूं में हमे टिलरिंग अवस्था में किसान NPK-191919 1kg प्रति एकड़ और

 अगर गेहूं में पीलापन दिखे तो इसमें 100g से 120g चेल्टेड जिंक भी डाल सकते है।

 बाली निकलने से पहले NPK- 05234 1kg और बोरोन 100g से 150g प्रति एकड़ छिड़काव करें।