दिसंबर के शुरू में ही बड़ी ठंड,गेहूं के लिए कितनी लाभकारी?

04/12/2023

image credit google

इस साल सर्दी ने कुछ समय पहले ही दस्तक दे दी है 

दिसंबर की शुरुआत अच्छी ठंड के साथ हुई है 

हालांकि ये ठंड गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है

ठंड से गेहूं के पौधे का फुटाव बढ़ता है, जिससे उपज बढ़ती है 

ठंड से पौधे में रोगों व कीट भी कम लगते है 

ठंड में गेहूं के दाने में स्टार्च की मात्रा बढ़ जाती है 

जिस वजह से उसकी पैदावार में बढ़ोतरी होती है

हालांकि अगर अभी ज्यादा ठंड बढ़ी तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है 

दिसंबर की शुरुआत में ही ठंड के कारण गेहूं के पौधे झुलस जाते हैं 

ऐसे में गेहूं की फसल की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए

हालांकि इतनी तक ठंड फिर भी पौधे को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएंगे