इस आसान तरीके से करें अपनी गेहूं की सिंचाई

गेहूं की फसल में 2 से 10 बार सिंचाई आवश्यकता होती है।

ये सिंचाई अलग-अलग क्षेत्र और जलवायु में कम या ज्यादा होती है।

वैसे गेहूं में सामान्य 3 से 4 सिंचाई की जाती है।

गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए हमें उसमें समय पर पानी और खाद देना बहुत ज्यादा आवश्यक है।

इसलिए किसानों को पता होना जरुरी, कि कब गेहूं की बुआई की है, कब उसमें पानी लगाना है और कब खाद लगाना है।

ताकि गेहूं से बम्पर पैदावार ली जा सके।

गेहूं में सिंचाई हमे कब करनी चाहिए। इस बारे में सम्पूर्ण जानकरी के लिए नीचे क्लिक करें