दुधारू पशु खरीदते समय ध्यान रखने महत्वपूर्ण बातें

image credit google

28/11/2023

गाय-भैंस के पेट पर पाई जाने वाली दुग्ध शिराएं जितनी स्पष्ट, मोटी एवं उभरी हुई होगी पशु उतना ही ज्यादा दूध देने वाला होगा।

image credit google

 दुधारू पशु को खरीदते समय हमेशा दूसरे एवं तीसरे ब्यांत की गाय-भैंस को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

image credit google

 क्योंकि इसके द्वारा दुधारू पशु अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप खुलकर दूध देने लगते हैं

image credit google

 और ये क्रम लगभग सातवें ब्यांत तक चलता है।

image credit google

 इसके पहले अथवा बाद में दुधारू पशु के दूध देने की क्षमता कम रह जाती है।

image credit google

 दूसरे-तीसरे ब्यांत के पशु को खरीदते समय प्रयास ये होना चाहिए कि गाय-भैंस उस दौरान एक महीने की ब्याही हुई हो.

image credit google

तथा बछड़ी मिलने से भविष्य के लिए एक गाय-भैंस और प्राप्त हो जाती है, जोकि भविष्य की पूंजी है।

image credit google