क्या आपकी भी गेहू की फसल में आता है पीला पन तो करे ये उपचार 

image credit google

02/12/2023

गेंहू ने पीलापन कई कारण से आता है जिसका मुख्य कारण देखा जाये तो  है

  जल भराव या फिर फसल में बहुत अधिक बार- बार  सिंचाई देने से भी पीलापन आ सकता है। 

 तब पानी ज्यादा गहराई में नही जा पाता है। ऐसे में पानी मिट्टी के कणों के साथ बंधा रहता है। 

जबकि, हल्की मिट्टी में पानी गहराई में चला जाता है

गेहू की फसल को बचाने के लिए पोधो को पौधे की जरूरत के अनुसार पहली, दूसरी सिंचाई के दौरान पानी कम देना  चाहिए। 

 हल्की मिट्टी हो या भारी, दोनों प्रकार की मिट्टियों में कम सिंचाई की आवस्यकता पड़ती है । 

ऐसे में यदि भारी मिट्टी है तो, उसके लिए कम क्यारी बनाए जबकि यदि हल्की मिट्टी है

 तो, उसके लिए ज्यादा क्यारियां बना सकते है।यह यह उपाय करके भी काफी तक फसल को पीलेपन से बचाया जा सकता है।