गेहूं की अच्छी पैदावार चाहिए तो जल्दी करें ये स्प्रै 

05/12/2023

image credit google

1 किलो जिंक सल्फेट एवं 500 ग्राम बुझा हुआ चूना 200 लीटर पानी में मिलाकर घोल बना लें.

 उसके बाद प्र्त्येक 15 दिन के अंतराल पर गेहूं पर 2-3 बार यह छिड़काव करना चाहिए. 

खेत में 1 किलो मैगनीज सल्फेट को 200 लीटर पानी में घोलकर पहली सिंचाई के 2-3 दिन पहले छिड़क देना चाहिए.

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, 1 किलो जिंक सल्फेट एवं 500 ग्राम बुझा हुआ चूना 200 लीटर पानी में मिलाकर घोल बना लें.

 फिर प्र्त्येक 15 दिन के अंतराल पर गेहूं पर 2-3 बार यह छिड़काव (fertiliser spray) करना चाहिए. 

खेत में 1 किलो मैगनीज सल्फेट को 200 लीटर पानी में घोलकर पहली सिंचाई के 2-3 दिन पहले छिड़काव कर दें.

इसके अलावा आयरन सल्फेट के 0.5 परसेंट घोल का स्प्रै साफ मौसम में खिली धूप के बीच गेहूं पर करने से फायदा मिलता है.

 ध्यान रखें कि गेहूं की फसल में पूरी अवधि के दौरान 35-40 सेंटीमीटर पानी की आवशयक होती है