दिसंबर में बुआई करना है तो HD-2864 किस्म का प्रयोग करें,

image credit google

06/12/2023

अपनी चमक और दाने के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है

 MP के गेहूं को MP की ही सबसे बड़ी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नई पहचान देने में जुटी है।

MP के लिए गेहूं की 18 वैरायटी को अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार तैयार किया है।

 भास्कर खेती-किसानी सीरीज-2 में पढ़िए, गेहूं की बिजाई में पिछड़ गए किसान कौन सी किस्म का चुनाव करें? 

खासकर दिसंबर में बुवाई करने जा रहे हैं तो अच्छी उपज के लिए कौन सा बीज, खाद अपनाएं और कितनी बार सिंचाई करें

ये किस्म 100 दिन में पककर हो जाती है तैयार।