गन्ना किसानों के लिए सुनहरा अवसर - विश्व बैंक 85% तक अनुदान देगा

06/12/2023

image credit google

 किसानों को सूक्ष्म सिंचाई का संयंत्र लगाने में आने वाली लागत का 85% तक का अनुदान विश्व बैंक देगा।

 इसके अलावा बाकी बची 15% लागत निजी चीनी मिलों द्वारा किसानों को दी जाएगी।

 इसकी वसूली बाद में किसानों से किस्तों में देने को बोला है। 

यही नहीं टूट फूट और संयंत्र चोरी होने पर किसानों को शतप्रतिशत बीमा फायदा भी मिलेगा। 

प्रदेश के गन्ना किसानों को इस अनुदान के मदद में विश्व बैंक 220 करोड़ रुपये व्यय करेगा।

अगले 10 दिनों में प्रदेश की 4 निजी चीनी मिलों से जुड़े किसानों से विश्व बैंक के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर सीधा संवाद करेंगे।

 इस संवाद में राज्य की निजी चीनी मिलों के संगठन यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।