गेहूं में इस्तेमाल होने वाली एक्सियल खरपतवार नासी की चार खास बातें।

image credit google

06/12/2023

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं में अनेक प्रकार के खरपतवार नाशक दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है।

 गेहूं में सकरी पत्ती और चौड़ी पत्ती दोनों तरह के खरपतवार पाए जाते हैं।

 सकरी पत्ती के खरपतवारों को नष्ट करने के लिए सेंकर और बातें कुछ पुरानी दवाइयां हैं

एक्सियल (सिजेंटा) की अहम बात यह बड़ी मंडुसी को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है। 

इसमें पिनोक्साडेन 5.1 % टेक्निकल की मात्रा पाई जाती है। ये एक गेम चेंजर खरपतवार नासक है

छिड़काव करने के 1 घंटे बाद यह है, खरपतवार के अंदर पूरी तरह से फैल जाती है।

जो गेहूं में खरपतवारों को नष्ट करने के लिए बनाई जाती है। इसके साथ आप 24D का प्रयोग नहीं कर सकते।

एक्सियल (सिजेंटा) की ये दवाई आपको 800रु से 850रु में बाजार में आसानी से मिल जाएगी।