किसान गेहूँ  की पहली सिंचाई करते समय रखे इन बातों का ध्यान 

पहली सिंचाई बिजाई के 20-25 दिनों के बाद सिंचाई करनी चाहिए। 

यह सहायक जड़ें बनने की अवस्था होती है। 

यदि नमी की कमी हो तो उपज में काफी कमी आती है। 

बिजाई के बाद 40-45 दिनों में शाखाएं बनने की अवस्था में सिंचाई करें।

 तीसरी सिंचाई बिजाई के बाद 60-65 दिनों में जोड़ बनने के समय करें।

 चौथी सिंचाई 80-85 दिनों में फूल बनने की अवस्था में करें।

 पांचवी सिंचाई बिजाई के बाद 100-105 दिनों में गेहूं पकने की अवस्था में करें।