किसानो का कहना है क्या अबकी बार फिर होगा टमाटर महंगा

image credit google

29/11/2023

जुलाई- अगस्त माह में टमाटर की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई थीं.

image credit google

 अनेक शहरों में टमाटर 350 रुपये किलो बिकने लगा था. इससे आम जनता का बजट बिगड़ता था.

image credit google

दरअसल, दिवाली के बाद आमतौर पर टमाटर काफी सस्ता हो गया है. 

image credit google

ये 15 से 20 रुपये किलो बिकने लगता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. 

image credit google

दीपावली से पहले दिल्ली में जो टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा था, अब ये 40 रुपये किलो हो गया है.

image credit google

 खास बात ये है कि दिल्ली से भी ज्यादा महंगा टमाटर नागरपुर सहित पूरे विदर्भ क्षेत्र में हो गया है.

image credit google

 यहां पर लोगों को 1 किलो टमाटर खरीदने के लिए 50 से 60 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. 

image credit google