गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए 15 शानदार उपाय,

गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए आपको अपनी जलवायु के अनुसार गेहूं की अच्छी किस्म के बीज की बुवाई करें 

फसल की अच्छी पैदावार के लिए आपको “फसल चक्र” अपनाना चाहिए। 

फसल की बुआई से पहले खेत को अच्छी तरह तैयार करना चाहिए।

 फसल बुवाई से पहले खेत को दो से तीन बार जुताई कर समतल कर लेना चाहिए।

गेहूं की बुवाई के समय मिट्टी में हल्की सी नमी होना जरूरी है अन्यथा गेहूं का बीज सही प्रकार से अंकुरित नहीं हो पाएगा।

गेहूं की बुवाई में उपचारित बीजों का उपयोग करना है ताकि शत-प्रतिशत बीज बाहर आ सके।

गेहूं की फसल में हर 15 दिन में अनावश्यक खरपतवार को हटाना एवं रोग-कीट की जांच करवाना चाहिए।

गेहूं की फसल में कीट एवं रोग का नियंत्रण समय-समय पर करते रहना चाहिए।

 गेहूं की अच्छी फसल पैदा करने के लिए खेत में नमी होना जरुरी है।

अगर हल्की मिट्टी हो तो 20 दिनों में सिंचाई एवं भारी काली मिट्टी हो तो 25 दिन के मध्य सिंचाई करदें

जब गेहूं की फसल पकने का समय आ गया हो तो उसके बाद फसल में सिंचाई नहीं करनी चाहिए।

गेहूं की फसल में आखिरी पानी, सिंचाई दाना, दूध भरते समय अवश्य चाहिए।